ऋषिकेशः पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि पर कांग्रेस का धरना और प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में ऋषिकेश कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत के नेतृत्व में देहरादून रोड स्थित एक पम्प के बाहर धरना एव प्रदर्शन किया गया।

महंत विनय सारस्वत ने कहा कि मोदी सरकार लगातार जनता का शोषण कर रही है, देश मे पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे है, उक्त के दाम बढ़ने से हर चीज महंगी होती जा रही है। मोदी सरकार अपने मित्र अंबानी को लाभ पहुचाने के लिए यह कृत्य कर रही है। कहा कि जनता अब सब देख रही है और इन्हे सबक सिखाएगी।

प्रदेश कॉंग्रेस महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि हर मोर्चे पर फेल रही है, चाहे वो कोरोना हो या पेट्रोल डीजल हो। कहा कि तेल के दाम कुछ जगह तो सैकड़ा लगा चुका है। कहा कि सरकार अगर अभी भी नही संभली तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि आम जनता परेशान है, लगातार हो रही वृद्धि से मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय लोगों के जन जीवन में गहरा प्रभाव पड़ रहा है। जिससे उनके सामने आज आर्थिक मंदी का संकट खड़ा हो गया है।

इस अवसर पर पूर्व कबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी, प्रदेश सचिव विजय पल सिंह रावल, पार्षद मनीष शर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, सुधीर राय, प्यारे लाल जुगरान, पार्षद राधा रमोला, रामकुमार भतौलिया, चंदन सिंह पंवार, सहदेव सिंह राठौर, शोभा भट्ट, रुकम सिंह पोखरियाल, अभिषेक शर्मा, अशोक शर्मा, कमलेश शर्मा, इमरान सैफी, सोनू पांडे, नंद किशोर जाटव, सतेन्द्र पंवार, विक्रम भंडारी, हरिराम वर्मा, धनंजय राजभर, ज्ञानेश मिश्र, नरेश कंडवाल, चांदनी पाल, सावित्री, सोमवती पल, बुरहान अली, पूजा, प्रकाश वर्मा, हर्ष शर्मा, ज्योति आदि उपस्थित रहे।