ऋषिकेशः विधायक की होर्डिंग पर बिना मास्क वाली फोटो पर कांग्रेस नेता का कटाक्ष

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पूरी विधानसभा के मुख्य मार्गों में बड़े-बड़े फ्लेक्स कटआउटस लगाए गए हैं। जिसमें उनके द्वारा कोरोना से बचाव के उपायों को दर्शाया गया है। जहां एक तरफ वो उस प्लैक्स में कोरोना से बचने के लिए सबसे पहले मुंह और नाक के ऊपर मास्क लगाना अत्यंत आवश्यक है। वहीं उन्होंने अपने चित्र पर मास्क नहीं लगाया हुआ है।

खरोला ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति जिन्होंने अपने साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तराखंड की राज्यपाल, मुख्यमंत्री सभी की तस्वीरें बगैर मास्क के लगाकर जनता के सामने सब जनप्रतिनिधियों का भी मजाक बनाकर रख दिया है।

खरोला ने ऋषिकेश विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी यह तस्वीर यह साबित करती है कि वह कितने गैर जिम्मेदार व्यक्ति हैं उनकी नजरों में कोरोना बीमारी सिर्फ एक नाम चमकाने मात्र के लिए एक मौका है।

खरोला ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता की गाढ़ी कमाई को किस तरीके से बर्बाद कर रहे हैं वह इन फ्लेक्सों को देख करके स्पष्ट नजर आ रहा है।