ऋषिकेश व्यापार महासंघः सदस्यता अभियान जोरो पर, अब 257 व्यापारियों ने थामा दामन

ऋषिकेश व्यापार महासंघ की सदस्यता अभियान जारी रहा। नगर निगम ऋषिकेश के पहले व्यापार महासंघ ने नगर क्षेत्र में नगर के व्यापारियों के साथ मिलकर सुबह थोक सब्जी मण्डी में व शाम को मेन बाजार, घाट रोड़ में देर रात तक सदस्यता अभियान चलाया जिसमें 257 व्यापारियों को ऋषिकेश व्यापार महासंघ का सदस्य बनाया ।

व्यापार सभा के पूर्व अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी ने कहा कि आज पुनः ऋषिकेश व्यापार महासंघ के बैनर तले हमने साथियों के साथ बडी सब्जी मण्डी, मेनबाजार व घाट रोड़ में सदस्यता अभियान चलाकर व्यापारियों को महासंघ की सदस्यता ग्रहण करवाई साथ ही व्यापारियों को महासंघ के द्वारा किये जाने वाले कार्य जोकि आने वाले समय में पूर्ण करवाये जायेंगे उनसे अवगत करवाया।
प्रॉपर्टी डेवलपर एसोशिएसन के अध्यक्ष अजय गर्ग ने कहा कि महासंघ का उद्देश्य हर स्तर के व्यापारियों को सदस्य बनाकर महासंघ परिवार में सम्मलित कर उनकी हर सम्भव समस्याओं का समाधान करना है नाकि मात्र सदस्य बनाना है।

सदस्यता अभियान का नेतृत्व कर रहे महासंघ के संयोजक राजीव मोहन,सह संयोजक नवल कपूर, प्रचून ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष विनोद शर्मा, बडी सब्जी मण्डी के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, महामंत्री गिरीश छाबडा, गढवाल ट्रक एसोसिएशन के सचिव जयेन्द्र रमोला, व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज कालडा, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष राजेन्द्र सेठी, मोटर पार्टस एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्रशेखर जैन, मनोज सेठी, पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, स्वर्णकार संघ अध्यक्ष यशपाल पंवार, उपाध्यक्ष हितेन्द्र पंवार, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल, महामंत्री अंशुल अरोड़ा, बर्तन एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, मेन बाजार व्यापार संघ के महामंत्री ललित सक्सेना, स्वर्णकार संघ से विवेक वर्मा, रमनप्रीत सिंह, राजेश अरोड़ा, संजय पंवार, दीपक जाटव, हरीश गावडी, संजय शर्मा, प्रदीप गुप्ता, शेखर गुप्ता, अशोक डंग, अशोक शर्मा, चन्द्र मोहन नारंग, नागेन्द्र सिंह, अतुल सरीन, सरकारी सस्ते गल्ले एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मनमीत, दीपक दरगन, राजीव गावडी, योगेश कालडा आदि मौजूद थे।