ऋषिकेश: दीपावली पर्व के दौरान बाज़ारों में नहीं लगेंगे बेरिकेट

पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल को ऋषिकेश नगर में बाज़ारों में लग रहे बैरिकेट हटाने के सम्बंध में आज नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल महामंत्री प्रतीक कालिया की अध्यक्षता में मिला और ज्ञापन दिया। 

बैठक में दीपावली को मद्देनज़र रखते हुए ट्रैफ़िक प्लान कुछ ऐसे बनाने पर भी चर्चा हुई। जिससे व्यापारी और नगरवासियों को किसी भी तरह की दिक़्क़त का सामना ना करना पड़े। 

जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा व्यापार मंडल के साथ बैठक घाट रोड चोकी में बुलाई गयी। जिसमें दीपावली पर्व के चलते 01 नवंबर से 04 नवंबर तक बाज़ार के मुख्य मार्गों पर पार्किंग चिन्हित की गयी एवं यातायात की समस्याओं को दूर करने के दोपहिया वाहनो की आवाजाही ना रोकने पर सहमति बनी और दिवाली तक चौपहिया वाहनो के लिए चंद्रभागा पुल के नीचे एक अतिरिक्त पार्किंग भी शुरू की जाएगी। ऐसे में घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा एवं मुकर्जी मार्ग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक वर्मा भी मौजूद रहे। 

इस मौके पर संजय व्यास, श्रवण जैन, प्रदीप कोहली, मोतीराम टुतेजा, अशोक थापा, नीरज शहरावत, राकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।