ऋषिकेशः ई-काता नेशनल चैंपियनशिप में 15 खिलाड़ियों ने कब्जाए पदक

ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि बीती 29 से 31 मई तक ई-काता नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता उत्तरप्रदेश ऑलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल जगत न्यूजपेपर फाउंडेशन ने आयोजित की थी।

जिसके बालिका वर्ग में ऋषिकेश से 8 वर्ष से कम आयु वर्ग में आव्या रतूड़ी, भाव्या चैहान ने रजत पदक, आव्या तिवाड़ी ने कांस्य, 8-9 आयु वर्ग में दिव्यांशी कुडियाल ने रजत व आराध्या गुप्ता ने कांस्य, 10-11 आयु वर्ग में सोनाक्षी पात्रों ने रजत, अदिति सेमवाल व भाग्यश्री ने कांस्य पदक, 12-13 आयु वर्ग में दिव्यांशी नकोटी ने कांस्य पदक, 16-17 आयु वर्ग मे शीतल रावल व प्रीति भारद्वाज ने कांस्य पदक, बालक वर्ग के 10-11 आयु वर्ग में देवाश भट्ट व दिव्यांश भट्ट ने कांस्य पदक, 12-13 आयु वर्ग में भुवनेश अग्रवाल ने कांस्य, 14-15 आयु वर्ग में जयवर्धन रमोला ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक हासिल करने पर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सिकाई संस्था प्रेसिडेंट नरेंद्र चैहान, देवभूमि मार्शल आर्ट अकेडमी ऋषिकेश के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेन्द्र सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, समाजसेवी विपिन डोगरा, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, पूर्व वायुसेना अधिकारी डीपी रतूड़ी, आदि ने हर्ष जताया है।