लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे रूद्रपुर के निवासी, कांग्रेस ने एसडीओ दफ्तर पर दिया सांकेतिक धरना

रूद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार लो वोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती की समस्या बनी हुई है। जिस पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना देते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।

ब्लाक काग्रेस कमेटी रुद्रपुर के कार्यकर्ताओ और छतरपुर, धर्मपुर, जयनगर, पत्थरचट्टा, डिवाइस सिटी आदि क्षेत्रों की जनता एसडीओ कार्यालय रूद्रपुर पर एकत्र हुई। यहां छतरपुर की उप प्रधान नीमा पाण्डे, धर्मपुर के प्रधान विक्की सिह, नवल काण्डपाल, साहब सिह, वार्ड सदस्य गीता तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्र में कई दिनों से हो रही लो वोल्टेज की समस्या व अघोषित विद्युत कटोती को बंद किया जाए। साथ ही क्षेत्र में सुचारू रूप से पूर्व की भांति विद्युत संचालित की जाए। इस बावत एसडीओ रूद्रपुर को ज्ञापन भी सौंपा गया।

साथ ही एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान न होने पर घेराव की चेतावनी भी दी गई। वहीं, एसडीओ रुद्रपुर ने जल्द विद्युत व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, प्रदेश महिला काग्रेस की उपाध्यक्षा व पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा, पूर्व मण्डी अध्यक्ष अरुण पाण्डेय, पूर्व पार्षद मोहन खेडा, वरिष्ठ काग्रेसी अनिल शर्मा, पार्षद राजेश सिंह, क्रय-बिक्रय के पूर्व अध्यक्ष रामदयाल सिंह, युथ काग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर हालदार, छतरपुर समिति के डायेक्टर गोपेश तिवारी, रेखा देउपा, राधा वोरा, शिव शंकर प्रसाद, कृपाल सहाय, चन्दन सामंत, मंगल सिह, गोपाल ठाकुर, सुमन पन्त, बाबू विश्कर्मा, सुचित्रा सिंह, मान सिंह, कुलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।