श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण कर मनाया गया गणतंत्र दिवस

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस की 72 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। मुख्य अतिथि उद्योगपति बीपी सेमवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक सच्चे राष्ट्रभक्त की पहचान होती है कि वह अपने कार्य को ईमानदारी के साथ करें इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना है कि जिन अधिकारों की व्यवस्था हमारे संविधान में की गई। उन का अपने कर्तव्यों के पालन करते हुए हमें सुरक्षा रखनी है यह तभी संभव हो सकता है जब हम निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन करेंगे।

इस अवसर पर एनसीसी एनएसएस के छात्र-छात्राओं के द्वारा मार्चिंग परेड की गई विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

इस अवसर पर मंच का संचालन डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल के द्वारा किया गया और साथ ही छात्र-छात्राओं को देश भक्ति से जोश से भरे हुए नारों के साथ भारत माता की जय ,गणतंत्र दिवस अमर रहे आदि देशभक्ति गगनचुंबी नारे लगाए गए।

मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता वाईपी त्रिपाठी शिवप्रसाद बहुगुणा, रंजन अंथवाल, जयकृत सिंह रावत, भगवती प्रसाद जोशी, विकास नेगी, अजय कुमार, रमेश बुटोला, हरि सिंह, पवन कुमार, सुशीला बडथ्वाल, नीलम जोशी, ज्योतिर्मय शर्मा, शकुंतला आर्य आदि उपस्थित रहे।