रेलवे रोड के व्यापारियों को राहत, 20 दिसंबर तक नहीं होगी निगम की कार्रवाई

नगर निगम की ओर से रेलवे रोड ऋषिकेश से त्रिवेणी घाट चैराहे के पास तक नाले के ऊपर स्थित दुकानों को दिए गए नोटिस पर सभी दुकानदारों के साथ नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास, प्रदेश मंत्री श्रवण जैन तथा युवा इकाई के जिला अध्यक्ष प्रतीक कालिया मेयर अनिता ममगाईं से मिले। मेयर अनिता ममगाईं ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि 20 दिसंबर 2020 तक निगम कोई भी कार्यवाही नहीं करेगा।

इससे पूर्व बीते रोज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भी व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था। इसमें पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, युवा इकाई व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया एवं पीड़ित दुकानदार भी सम्मिलित थे। मामले को समझकर शहरी मंत्री ने दुकानदारों के हित में जो भी संभव होगा, वह करने का आश्वासन दिया।

प्रतीक कालिया ने बताया कि रेलवे रोड स्थित व्यापारियों के हित के लिए एक संघर्ष समिति बनाई जाएगी जो कि प्रशासन शासन से निरंतर वार्ता करती रहेगी।