रमोला ने कांग्रेस के पक्ष में जनसपर्क अभियान चलाकर वोट देने की अपील की

एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के गुमानिवाला के गुज्जर प्लाट मनसा देवी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला मनसा देवी गुज्जर प्लॉट वार्ड नंबर 37 में जयेंद्र रमोला ने अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व ग्रामीणों को कांग्रेस की नीतियों व क्षेत्र हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने बताया कि घर-घर जनसंपर्क के दौरान नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मनसा देवी गुर्जर प्लॉट के वार्ड नंबर 37 में जनसंपर्क किया व क्षेत्रवासियों की बिजली-पानी जैसी विभिन्न समस्याओं को सुना और समस्याओं का निवारण करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि गुजर प्लॉट में सड़क की समस्या काफी बदहाल है यहां सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे है जिसे आम जनमानस को वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत होने पर भी गुर्जर प्लॉट में स्ट्रीट लाइट तक की व्यवस्था नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से पूरे उत्तराखंड की जनता परेशान है प्रदेश की बेरोजगारी दर राष्ट्रीय बेरोजगारी दर की भी दुगनी हो गई है। भाजपा सरकार रोजगार देने में और असफल रही है सरकार ने नौकरियां सिर्फ कागजों तक ही सीमित रखी है। भाजपा ने इन 5 सालों में केवल मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है, प्रदेश में कोई विकास नहीं किया है। महंगाई समेत बेरोजगारी को रोकने में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो रही है। देश व प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है परंतु भाजपा सरकार विजय संकल्प यात्रा के नाम पर भीड़ जुटाकर कोरोना फैला रही है। दिन में हजारों की जनसभा करना और रात्रि को कोरोना कर्फ्यू लगा देना किसी अतिशयोक्ति से कम नहीं है।
जनसंपर्क के दौरान बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ऋषि पोसवाल, लक्ष्मी उनियाल, साधना, यशोदा, सुषमा, ममता, सरिता, शालोनी, शिवांगी, अल्का क्षेत्री, कृष्णा रमोला, विजय, विकास केवट,, अभिषेक नेगी, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।