रमोला ने ऋषिकेश विधायक पर फर्जी घोषणाएं करने का आरोप लगाया

एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश की ग्रामसभा हरिपुरकलां के भगत सिंह कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। साथ ही ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर क्षेत्र की समस्याएं भी सुनी।
ग्रामसभा हरिपुर कला के भगत सिंह कॉलोनी में जयेन्द्र रमोला ने घर-घर जाकर चुनावी भ्रमण कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया। ग्रामीणों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ जनसंपर्क किया।

जयेन्द्र रमोला ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा की अंतिम ग्राम सभा हरिपुर कला में स्थानीय विधायक ने विकास के नाम पर सिर्फ ग्रामीणों को ठगा है। फर्जी घोषणाएं और मालाएं पहनने के अलावा स्थानीय विधायक ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया है। क्षेत्र के लोग विधायक के प्रति काफी नाखुश हैं। वे अब कंग्रेस को सत्ता में लाने के लिए तैयार हैं। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं। हरिपुर कला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हालत में है। यहां के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हरिद्वार जाना पड़ता है। ये स्थानीय विधायक के 15 सालो के विकास की परकाष्ठा को बयां करता है। क्षेत्र में आवारा पशुओं, स्ट्रीट लाइटों, सड़कों पर गड्डे जैसी विभिन्न समस्याएं हैं जिन्हें स्थानीय विधायक द्वारा ठीक किया जाना था परंतु वे सत्ता का सुख भोगने में लीन है।
रमोला ने बताया कि भाजपा सरकार की महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। वह प्रदेश में बदलाव के लिए तैयार है और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए निर्णय कर चुकी है। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है जोकि कांग्रेस का मनोबल बढ़ा रही है। भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए मजबूती मिल रही हो।
जनसम्पर्क में इकाई अध्यक्ष मुकेश मनोडी, आलोक ध्यानी, प्रमोद गिरी, अभिषेक गिरी, गजेन्द्र शाही, शिल्पी सिंह, आदित्य, हिमांशु, प्रवेश बहुगुणा, आशीष टम्टा आदि मौजूद रहे।