कोरोना काल के बाद पहला खुशियों का त्योहार आया रक्षा बंधन: रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला द्वारा गुमानीवाला ग्राम सभा के रूषा फार्म में स्थानीय मातृ शक्ति के वृहद राखी मिलन समारोह मनाया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि राखी एक पवित्र बंधन है और भाई बहन को पावन रिश्ते को दर्शाता है साथ ही हमने आज से यह राखी मिलन के कार्यक्रम की शुरूआत हरिपुर से की है इसके साथ ही रक्षा बंधन के दिन तक कई क्षेत्रों में जाकर वृहद् राखी मिलन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ।

रमोला ने कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला ख़ुशियों का त्योहार आया है और इस त्योहार से हम कोरोना के ग़म को कम कर सकें इसके लिये हम अपने साथियों के साथ जाकर यह त्योहार मनाने का काम कर रहें हैं ।

जिला सचिव लक्ष्मी उनियाल ने कहा कि हिन्दू श्रावण मास (जुलाई-अगस्त) के पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला यह त्योहार भाई का बहन के प्रति प्यार का प्रतीक है। रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों की दाहिनी कलाई में राखी बांधती हैं, उनका तिलक करती हैं और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती हैं। हालांकि रक्षाबंधन की व्यापकता इससे भी कहीं ज्यादा है। राखी बांधना सिर्फ भाई-बहन के बीच का कार्यकलाप नहीं रह गया है। राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, हितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी है।

कार्यक्रम में गजेन्द्र विक्रम शाही, प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, जितेन्द्र त्यागी, शिवम् चंदेल, उत्तम राजपूत, यश अरोड़ा, हिमांशु जाटव, आदित्य झा, दिलप्रीत सिंह, लक्ष्मी कुलियाल, सुमन, ममता राणा, मीनाक्षी बिष्ट, यशोदा राणा, मीना नाथ, पिंकी देवी, संतोषी देवी, गीता देवी, पूजा देवी, शिवानी, मीनाक्षी, अमीषा, स्वाति, सिमरन, विनय, रोहित, गौरव आदि महिलायें मौजूद थी ।