राज्यसभा सदस्य बंसल ने किया कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण, की चिकित्सकीय टीम की सराहना

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल जी ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित किए जा रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली और अभियान में जुटे चिकित्सकों की टीम की सराहना की।
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आयुष भवन में पहुंचे। उन्होंने यहां बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर संचालित की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान आयुष विभाग व कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वर्तिका सक्सैना जी ने उन्हें केंद्र में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रो. वर्तिका सक्सैना जी ने बताया कि टीकाकरण के दौरान केंद्र में कोविड गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान की सफलता के लिए केंद्र में आयुष विभाग के अलावा कम्युनिटी एवं फेमिली मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की टीम भी टीकाकरण कार्य में जुटी है।
सांसद ने इस दौरान केंद्र में बनाए गए वेटिंग एरिया, पंजीकरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष और निगरानी कक्ष आदि की व्यवस्थाएं परखीं और संबंधित जानकारी हासिल की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश, उत्तराखंड का न सिर्फ सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान है, बल्कि यहां उच्च प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। ऐसे में केंद्र सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में एम्स की भूमिका सराहनीय है। इस अवसर पर सीएफएम विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप अग्रवाल, संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट घेवर चंद, मनीष शर्मा, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, पार्षद सुंदरी कंडवाल, सुदेश कंडवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।