रायवाला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया ट्रांसफार्मर से तांबे की तार चोरी का खुलासा

रायवाला पुलिस ने ऊर्जा निगम के ट्रांसफार्मर से तांबे की तार चोरी का खुलासा मात्र 24 घंटे के भीतर किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद किया है। साथ ही एक कार भी सीज की है।

थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सब स्टेशन रायवाला के अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार ने एक दिन पहले रविवार को रायवाला में स्थापित एक ट्रांसफार्मर से तांबे की तार चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी। मामले में अज्ञात पर संबंधित धारा में केस दर्ज किया था, साथ ही छानबीन में टीम लगाया था। मामले में मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे से एक संदिग्ध को पकड़ा। कड़ी पूछताछ में उसने ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉइल (तार) चोरी करने का जुर्म कबूला। पुलिस ने उसके पास मिली एक कार से चोरी हुए 24 कॉइल छोटे तांबे की तार और 3 कॉइल बड़ी तांबे की तार बरामद की।

थाना प्रभारी ने आरोपी की पहचान सलमान अली पुत्र शराफत अली निवासी बेहटा हाजीपुर, लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक चिंतामणि, कांस्टेबल दिनेश महर, प्रवीण नेगी, राजीव कुमार, रविंदर पाल, आशुतोष आदि शामिल रहे।