पंजाबी महासभा की महिला विंग ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

ऋषिकेश में पंजाबी महासभा की महिला विंग की अध्यक्ष नीलम खुराना के नेतृत्व में मुख्य अतिथि कोतवाल रितेश शाह की मौजूदगी में लोहड़ी पर्व को धूमधाम से मनाया गया।

अपने आवास में हर्षोल्लास के साथ मनाए गए पर्व में अध्यक्षा नीलम खुराना ने कहा कि लोहड़ी पर्व पंजाब के साथ-साथ देश के किसानों का भी महापर्व है क्योंकि इस दिन भगवान सूर्यनारायण की विशेष कृपा शुरू हो जाती है किसानों की फसल पककर पूरी तरह तैयार हो जाती है जिससे परिवार मैं धन-धान्य और खुशहाली आती है वित्तीय रूप से भी किसान मजबूत होता है और अनाज से खेत खलियान भर जाते हैं।

कैप्टन कमल खुराना के द्वारा लोहड़ी महापर्व में विशेष योगदान दिया गया और कहा गया कि हर्षोल्लास के इस पर्व से देश में खुशहाली की एक लहर का संचार होता है। मौके पर युवा टीम के अध्यक्ष गगनदीप सिंह भी मौजूद रहे।