महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार की जानकारी दी

लक्कड़ घाट की महिलाओं के मध्य सेतु फाउंडेशन द्वारा स्वयं सहायता समूह को रोजगार से जोड़ने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को अनेक तरीके के रोजगार खोलने की जानकारी दी गई। फाउंडेशन ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक कई समूह गठित किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर धनवर्षा स्वयं सहायता समूह लक्कड़घाट की अध्यक्ष सरिता पाल ने बताया कि समूह द्वारा अब तक नियमित मासिक किस्त जमा की का रही है, अब समूह से जुड़ी महिलाएं रोजगार भी करना चाहती है। जिस पर सेतु फाउंडेशन के अध्यक्ष श्याम प्रकाश रतूड़ी ने महिलाओं को कई तरह के रोजगार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समूह के सभी सदस्य इस विषय पर सामूहिक चर्चा करके एक दूसरी बैठक रखेंगे जिससे सबकी सहमति से रोजगार का चयन किया जा सके। बैठक में संस्था सचिव सरिता भट्ट, स्वयं सहायता समूह से संगीता, रूपाली, रेनू सहित 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।