नियमानुसार वर्दी में रहकर मृदुल व्यवहार के साथ कांवड़ियों का मार्गदर्शन करेगी पुलिस

कांवड़ मेला को देखते हुए आज पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और पुलिस अधीक्षक यातायात ने पुलिस बल को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले में नियुक्त ऋषिकेश सर्किल के पुलिस बल 36 उप निरीक्षक एवं 150 कांस्टेबल रहेंगे।

कहा कि कांवड़ मेले में ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी एवं नियमानुसार वर्दी पहन ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंचे। कहा कि बारिश होने पर अपने साथ रेन कोट या छाता रखें। इसके साथ ही मृदुल व्यवहार रखते हुए कांवड़ियों का मार्गदर्शन किया जाए। बताया कि कांवड़ मेले के रूट प्लान के अनुसार यातायात व्यवस्था बनाएं।

ब्रीफिंग में बताया कि कांवड़ मेले के दृष्टिगत चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों की जानकारी देकर पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखा जाए।