श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर पौधरोपण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मे श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय में श्री देव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने अपने कहा कि श्रीदेव सुमन का जन्म 25 मई 1916 को टिहरी के जौल गांव में हुआ था। ब्रिटिश हुकूमत और टिहरी की अलोकतांत्रिक राजशाही के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे श्रीदेव सुमन को दिसंबर 1943 को टिहरी की जेल में डाल दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने भूख हड़ताल करने का फैसला किया। 209 दिनों तक जेल में रहने और 84 दिनों के भूख हड़ताल के बाद श्रीदेव सुमन का 25 जुलाई 1944 को निधन हो गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और कई फलदार पौधे रोपे गए। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी लखविंदर सिंह, एनएसएस अधिकारी जयकृत सिंह रावत, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, जितेंद्र बिष्ट, नीलम जोशी, शालिनी कपूर सुशीला बड़थ्वाल, रंजन अंथवाल, रंजना शकुंतला, विकास नेगी, रमेश बुटोला, पवन, हरी सिंह, नितिन जोशी आदि उपस्थित रहे।