दिव्यांग व्यक्ति कभी अपने को कमजोर न समझें: राजपाल

ऋषिकेश विधानसभ के ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर ब्लॉक के अंतर्गत भारत सरकार एवं एन.आई.ई.पी.वी.डी के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग लोगों के लिए एक कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर आदि विभिन्न उपकरण दिए गए।

कांग्रेस प्रदेश महा सचिव राजपाल खरोला ने बताया कि पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह, भारत सरकार में दिव्यांग विभाग के डायरेक्टर जगदीश लखेड़ा, एन.आई.ई.पी.वी.डी संस्थान के संजय गौतम व मकान सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से इन उपकरणों को लाभार्थियों को बाटा गया ।

बताया कि सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग लोग सुबह से ही कैंप मेंआने लगे डॉक्टरों की जांच के बाद किस व्यक्ति को किस उपकरण की आवश्यकता है यह तय किया गया आंख, कान, हाथ, पैर आदि अंगों से विकलांग बुजुर्गों महिलाओं वह बच्चों को विभिन्न उपकरण दिए गए जिससे कि भविष्य में उन्हें कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।
बताया कि इस तरह के कार्यक्रम सरकार के द्वारा किए जाए जाने चाहिए, लेकिन सरकार मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त है और आम गरीब व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर जिन जनप्रतिनिधियों के पास जा रहे हैं वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही है लिहाजा इस तरह के कैंप से उन तमाम लोगों को राहत मिली जो लंबे समय से इस तरह के उपकरणों की कमी से जूझ रहे थे ।

बताया कि 5 वर्ष पूर्व भी कांग्रेस सरकार में उनके द्वारा एक विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए कैंप लगाया गया था जहां पर पूरी ऋषिकेश विधानसभा के लोगों ने शिरकत की थी व उस वक्त 300 विकलांग लोगों के सर्टिफिकेट राजपाल खरोला के द्वारा बनवाए गए थे।