दो सप्ताह से प्यासे है इन्द्रानगर के लोग

ऋषिकेश।
गर्मियों की शुरूआत में ही क्षेत्र में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है। रविवार को इंद्रानगर के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवाण के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ खाली बाल्टियों के साथ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि गांव में पिछले 10 दिनों से जलापूर्ति की समस्या बनी हुई है। लगभग 200 घरों में पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है। जिसके कारण लोग अपने रोजमर्रा के कामकाज भी नहीं निपटा पा रहे हैं। बताया कि पेयजल संकट के संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की है। बावजूद इसके हालात नहीं सुधर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना था कि यही स्थिति रही तो गर्मियों में हालात और भी खराब हो सकते हैं। चेताया कि इंद्रानगर क्षेत्र में सोमवार तक नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं हुई, तो मंगलवार को ग्रामीण संस्थान कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की ही होगी।
प्रदर्शन में जगत सिंह नेगी, सरोज नेगी, सुशीला पोखरियाल, मुकेश कंडवाल, गीता शर्मा, देवेश्वरी देवी, सुषमा देवी, कुसुम, राज शर्मा, ओमवती, सुमित थपलियाल, मीना कंडवाल, कुसुम अग्रवाल, उषा देवी, राजीव गर्ग, संजय पाल, परमजीत, भूषण रयाल, भगवती देवी, माया, रेखा देवी, संजय झा, रूपा थापा, रमेश रानी, अंशिक, अनिका आदि शामिल थे।