लोग मेरे खिलाफ कर रहे साज़िश, डरने वाला नहीं: जयेन्द्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि कुछ समय से मेरे द्वारा किये जा रहे जन सेवा के कार्यों से कुछ राजनीतिक लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ मिलकर मेरे विरूद्ध एक के बाद एक साज़िशें रचने के साथ साथ मुझ पर झूठे मुक़दमे भी करवाने का प्रयास कर रहे हैं परन्तु मैं इनके झूठे आरोपों से डरने वाला नहीं मैं जन हितों व जनसेवा के लिये हमेशा आगे रहूँगा और ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सच्चाई समाज के सामने लाता रहूँगा क्योंकि सच्चाई सामने आने से कोई नहीं रोक सकता और आज यही हुआ है। न्यायालय ने उनके आरोपों को ग़लत बताते हुए उनकी अपील ख़ारिज किया। जल्द ही इन सभी लोगों के विरूद्ध मानहानि का नोटिस भी भेजा जायेगा।

प्रेस वार्ता में इसी वाद से संबंधित पीड़ित किरायेदार चतर सिंह बर्तवाल ने कहा कि एक जगजीत सिंह नाम का व्यक्ति जिसपर अपराधिक (देशद्रोह व हत्या) मामले दर्ज हैं वह लगातार चालीस वर्षों से क़ाबिज़ किरायेदारों को धमकाकर उनकी दुकान का रास्ता बंद कर उनको बेदख़ल करने का काम कर रहा है जिसमें उसके द्वारा एक किरायेदार की दुकान तोड़कर बाऊंड्रीवाल की गई जिसे तत्काल उप ज़िलाधिकारी प्रेम लाल ने एनजीटी के आदेश पर ध्वस्त किया था परन्तु ये व्यक्ति लगातार वहाँ पर लोगों को डरा धमकाकर बेदख़ल करने का प्रयास कर रहा है जबकि उक्त सम्पत्ति से उसकी कोई लेना देना नहीं है और उसके द्वारा मेरे ऊपर न्यायालय में मारपीट व क़ब्ज़े का झूठा वाद दायर किया जिसे माननीय न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया ।

पीड़ित सतीश कोठियाल ने कहा कि हम पिछले चालीस वर्षों से चन्द्रेश्वर मार्ग पर शिवम् पुरोहित के किरायेदार हैं परन्तु पिछले कुछ माह से हमारे पड़ोसी किरायेदार जगजीत सिंह व उसके साथी हमें दुकान ख़ाली कराने का दवाब बना रहे थे जब हम नहीं माने तो उनके द्वारा हमारी दुकान के सामने रातों रात टीन लगाकर हमारा रास्ता बंद कर दिया गया जिसकी शिकायत हमने तत्काल पुलिस से की और पुलिस ने मौक़े पर पहुँचकर उपरोक्त नामित व्यक्तियों से अवैध रूप से हमारा रास्ता बाधित ना करने को कहा जिसके बाद में इसे हटाया गया उसके बाद जगजीत सिंह ने हम व हमारे अन्य जानकारों के विरूद्ध न्यायालय से झूठा वाद दायर करने का प्रयास किया जोकि न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया परन्तु इससे पूर्व इस व्यक्ति द्वारा हमपर लगातार दवाब बनाया जाता रहा जिसके कारण मुझे मजबूरन दुकान ख़ाली करनी पड़ी ।

पीड़ित किरायेदार विजय कोठारी के पुत्र संजय कोठारी ने बताया कि मेरे पिता वर्षों से चन्द्रेश्वर मार्ग स्थित दुकान पर शिवम् पुरोहित के किरायेदार हैं परन्तु कुछ समय पूर्व से यही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हमें दुकान ख़ाली करने के लिये दवाब डालता रहा जब हमने मना कर दिया तो उस व्यक्ति ने मेरे पिता की दुकान के शटर के सामने टीन लगाकर हमारा रास्ता अवरुद्ध कर दिया और आज तक हमें धमकाने का भी काम कर रहा है और दवाब डाल रहा है कि हम दुकान ख़ाली कर दें जिसके कारण मेरे पिता बीमार पड़ गये और आज अस्पताल में भर्ती हैं।

प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक लोहानी, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शम्भू पासवान, प्रोपर्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग, कांग्रेस नेता दीपक जाटव, सरदार बूटा सिंह, सरदार अमनप्रीत सिंह, सरदार मंहन्त बलबीर सिंह, राजीव मोहन अग्रवाल, सरदार तनवीर सिंह, मनोज सेठी, सरदार रमनप्रीत सिंह, सरदार अमरीक सिंह, सरदार अजीत सिंह, सरदार तनवीर, सरदार बलजिंदर सिंह, नागेंद्र सिंह, हरीश दरगन, धीरज थापा, प्रिंस सक्सेना आदि उपस्थित थे ।