श्रीभरत मंदिर इंटर काॅलेज में हुई अभिभावक संघ की बैठक, कक्षा संचालन को लेकर हुई चर्चा

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मैं अभिभावक संघ के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम की अध्यक्षता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई। विद्यालय की गतिविधियों के साथ छात्र छात्राओं के पठन पाठन पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र छात्राओं की कक्षाएं विद्यालय में सरकार के दिशा निर्देशों के आधार पर संचालित की जा रही है। बैठक के माध्यम से उन समस्त अभिभावकों से अपील को गई है जिनके पाल्य बोर्ड के परीक्षार्थी है, वे सरकार की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए कोवीड 19 का सहमति पत्र लेकर विद्यालय भेजें।

बैठक में शेष विद्यार्थियों की ऑनलाईन अध्ययन की व्यवस्था पूर्व की भांति रखने की बात की गई है। बैठक में अभिभावक संघ के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम, मेजर गोविंद सिंह रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, अशोक कुमार, मनोज सिंह, भगवान निषाद, मुकेश वर्मा, सुनीता कोहली, सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।