गन्ने के खेत में गुलदार शावक दिखने से दहशत, क्षेपंस ने वन विभाग को दिया ज्ञापन

न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के लक्कड़ घाट रोड चोपड़ा फार्म, गुलजार फार्म कॉलोनी अबादी वाले क्षेत्र में फिर से गन्ने के खेतों में गुलदार शावकों के साथ दिखने से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।

ग्राम सभा खदरी खड़क माफ की क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चैहान ने ग्राम वासियों को इस दस्तक से सूचित किया। बुधवार की प्रातः क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चैहान उत्तराखंड वन विभाग वन क्षेत्राधिकारी रेंज के कार्यालय में जाकर क्षेत्राधिकारी महेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा,जिसमें क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने व लोकेशन ट्रेस करने की गुहार लगाई, एम एस रावत ने आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द इस मांग पर कार्रवाई की जाएगी और गुलदार को पकड़गे।

बीना चैहान ने कहा जनता की सुरक्षा सर्वोपरि प्राथमिकता है हमारी, आशा है वन विभाग जल्द से जल्द चल इस पर कार्रवाई करेगी। युवा समाजिक कार्यकर्ता नवीन नेगी ने बताया इससे पूर्व 5 जुलाई को गुलदार शावकों के साथ दिखी थी ,जिसकी सूचना वन विभाग को दी थी, गुलदार के ताजा पंजों के निशान की बात वन विभाग ने स्पष्ट की थी ,अगर जल्द से जल्द गुलदार को नहीं पकड़ा तो बड़ी जनहानि आबादी वाले क्षेत्र में निमंत्रण देगी, गुलदार शावकों के साथ आने से लोगों में डर का भय है।ग्रामीण का कहना इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में दायनिय है अगर इस दस्तक पर वन क्षेत्राधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए तैयार हैं।

ज्ञापन देने में क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चैहान, विनोद चैहान, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत, अनूप रावत, वार्ड मेंबर राजेंद्र चैहान,लक्ष्मण राणा सुषमा भट्ट आदि उपस्थित रहे।