मोबाइल के दौर में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीयः जयेंद्र रमोला

श्री भरत मंदिर इण्टर कॉलेज में ऋषिकेश खो-खो एकेडमी की ओर से दो दिवसीय ओपेन (बालक-बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका शुभारम्भ एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने रिबन काटकर किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज के दौर जहां पढ़ाई, व्यापार से लेकर सभी कुछ मोबाइल पर चल रहा है, आज का युवा खेल के लिये भी मोबाइल का प्रयोग कर रहा है। ऐसे में खो-खो प्रतियोगिता के आयोजक और प्रतिभागी बधाई के पात्र है।

आयोजक नागेश राजपूत ने कहा कि खेल बहुत से हैं परन्तु खो-खो एक ऐसा खेल है जिसमें कम संसाधनों आयोजन हो सकता है और साथ ही इसमें शारीरिक जोश के साथ दिमागी होश की भी आवश्यकता की जरूरत होती है और पिछले कई वर्षों से हमारा ऋषिकेश खो-खो प्रतियोगिता अब्बल आ रहा है। इस टूर्नामेंट में 6 बालकों की टीम और 4 बालिकाओं की टीम प्रतिभाग कर रही है जिसमें टीमें अल्मोडा, उधमसिंह नगर, टिहरी, पूर्णानन्द इण्टर कॉलेज, खदरी और श्यामपुर की मौजूद है।

सुनील दत्त थपलियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रावत, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी. पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, रवि गुप्ता, टेग सिंह राणा, रवि गुप्ता, सन्नी प्रजापति, जितेन्द्र बिष्ट, रंजन अंथवाल, प्रमोद भट्ट, विकास शाही, नुपुर गोयल, सागर राय आदि मौजूद थे।