एक वृक्ष एक जिंदगीः कोरोना काल में जिन्होंने अपनों को खोया, कांग्रेस ने परिजनों को दिया पौधा

कोरोना से जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया। ऐसे लोगों को चिह्न्ति कर कांग्रेस उनके परिजनों को पौधा देने का अभियान चला रहा है। प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में आज करीब 50 परिवारों को पौधे सौंपे गए।

राजपाल खरोला ने बताया कि एक वृक्ष एक जिंदगी कार्यक्रम का संदेश सिर्फ इतना है कि जितनी तेजी से हम ऑक्सीजन सिलेंडर की तरफ दौड़े थे। उतनी ही तेजी से हम वृक्ष लगाने की दौड़ लगाएं जिससे पर्यावरण शुद्ध होगा और हमें निशुल्क ऑक्सीजन प्राप्त होगी। बताया कि उनके द्वारा स्वर्गीय भगवत प्रसाद उनियाल, इंद्र लाल अरोड़ा, उषा गुप्ता, प्रेम लाल गुलाटी, चरणजीत सिंह, पवन कुमार, सुनील ग्रोवर, दिलावर सिंह नेगी, रामचंद्र, हुकम सिंह रावत, रायसिंह राणा, सतपाल नेगी, प्रशांत लखेरा, कुकुजी आदि के निवास पर जाकर उनके परिवार के सदस्यों को एक पौधा भेंट किया।

उनकी स्मृति में जो इस लोक को छोड़कर चले गए व इस उम्मीद से के भविष्य में ये पौधे बड़े होकर हमारे आने वाली पीढ़ी को कभी ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता ना पड़े कितनी ऑक्सीजन हमें प्रदान करें। कार्यक्रम में उनके साथ अभिषेक शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, अजीत गोल्डी, देवेंद्र प्रजापति, विजयपाल रावत, सरदार जग्गी सिंह, अर्जुन रंगड़ आदि शामिल रहे।