एक वृक्ष एक जिंदगीः कोरोना मृतक परिवारों के लिए सरकार बनाए मुआवजे के लिए गाइडलाइनः खरोला

कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि एक वृक्ष – एक जिंदगी अभियान 1 जून से अभी तक लगातार जारी है, अब तक इस अभियान के तहत लगभग 500 परिवारों तक एक पौधा देने का कार्य कर चुके हैं।

खरोला, ने कहा की कहा आज ऋषिकेश विधानसभा की कई ग्राम सभा में लगभग 12 घरों में जाकर एक पौधा देकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की जो इस धरती को छोड़कर चले गए।

खरोला, ने कहा की कोरोना ने इस वर्ष कई परिवारों को असहनीय पीड़ा देते हुए गम के आंसू रुलाया है। यह महामारी लोगों के कई परिवारों के सदस्य को संक्रमित कर दिया और गंभीर होकर लोग ऑक्सीजन की कमी झेलते हुए मौत के आगोश में समा गए। नतीजा इस संक्रमण से मौत होने पर कई हंसता-खेलता परिवार टूट गया। कई परिवारों में बच्चे अनाथ हो गए हैं। अपने घर परिवार के सदस्य को खोनेवाले लोग अब भी इस सदमे से अपने आप को उबार नहीं पाए हैं।

खरोला, ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा की कोविड-19 से जान गंवाने वाले व्यक्तियों के लिए डेथ सर्टिफिकेट जारी करके कोरोना मृतक परिवारों को मुआवजा देने के लिए जल्द गाइडलाइन बनाए।

उनके साथ पूर्व ग्राम प्रधान खेम सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान देवेंद्र रावत वार्ड सदस्य गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।