जन समस्याओं का मौके पर समाधान और विधायक निधि से 11.41 लाख रुपये की स्वीकृति

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत असेना-डोबरा विस्थापित के बद्रीश पुरम कॉलोनी में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 11.41 लाख रुपए की विधायक निधि देने की घोषणा की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में प्रकाश पथ व्यवस्था के लिए 50 स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र में उनके द्वारा कई निर्माण कार्य कराए गए जिसका लाभ स्थानीय जनता को प्राप्त हो रहा है। अग्रवाल ने कहा कि असेना, डोबरा विस्थापित क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान भी किया।
इस अवसर पर सदानंद भट्ट, मदन सिंह नेगी, दिनेश पयाल, राजवीर रावत, राजेश कंडवाल, गिरीश देवरानी, आशा देवी, नीलम, शकुंतला देवी, नंदी देवी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।