एनएसएस कैंप में छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

ऋषिकेश।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के कैंप के अंतिम दिन भाजपा नेता संदीप गुप्ता ने छात्राओं को समाज सेवा और स्वच्छ समाज निर्माण को प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर समाजसेवी सरदार मंगा सिंह, उपप्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रावत, प्रियंका बाल्मीकि, लखबिन्दर सिंह, रंजन अंथवाल, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, नवीन मैन्दोला, सुशील बड़थ्वाल, ज्योति शर्मा, नेहा ध्यानी, रमेश बुटोला, नितिन जोशी, साधना, लक्की, राजेश शर्मा, सोहन लाल, किशन थापा, विशाल गोयल, आशु बुटोला आदि मौजूद थे। उधर, आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के एनएसएस कैंप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्राओं ने दी। अंतिम दिन प्रधानाचार्य ओम प्रकाश जोशी ने मोबाइल से स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, केशवानंद ममगाईं, आरपी नौटियाल, विनोद पंवार, सुरेश लाल, अमन कुमार, विकाश शाह, शिवानी वर्मा, शिवानी भारती गीता थापा, रजनी शर्मा, राहुल क्षेत्री, अंजली तड़ियाल सहित अन्य मौजूद थे।