नोट जमा कराने आए व्यापारी से अभद्रता का आरोप

ऋषिकेश।
देहरादून रोड स्थित पीएनबी की शाखा में शनिवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारी पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन्होंने व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। बताया कि शुक्रवार को नगर के सीमेंट व्यापारी बैंक शाखा में पैसे जमा करने पहुंचे थे। उन्होंने एक ही स्लिप पर दो हजार और अन्य नोटों की डिटेल भरी। जब उनकी बारी आई तो बैंक के कर्मचारी ने पैसे जमा करने से इनकार कर दिया। कर्मचारी ने नोटों की डिटेल अलग-अलग स्लिप पर देने की बात कही। इसी बात को लेकर व्यापारी और बैंक कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। आरोप लगाया कि बैंक के कर्मचारी ने व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। 107
मामला बढ़ता देख बैंक मैनेजर ने व्यापारियों को भविष्य में ऐसी गलती नहीं होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आरबीआई के निर्देशों को चस्पा कर दिया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की गलतफहमी न रहे। घेराव करने वालों में नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष कोहली, महामंत्री जयदत्त शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण जैन, सभासद अरविन्द जैन, मदन मोहन शर्मा, कांग्रेस नगर कार्यवाहक अध्यक्ष शिवमोहन मिश्रा, हर गोपाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, पवन शर्मा, प्रदीप गुप्ता आदि शामिल रहे।