यूपी में योगी की रात्रि चौपाल, जनता से किया सीधा संवाद

यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया है। तब से लेकर वह हमेशा कुछ न कुछ नया कर सबको चौंकाते रहते है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ के मधुपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने रात्रि चौपाल लगाई और जनता के साथ सीधे संवाद किया। उन्होंने एक-एक कर सभी योजनाओं के बारे में लोगों से जानकारी ली।

लगाई फटकार
मुख्यमंत्री के गांव में कितनों को शौचालय मिला है और कितनों को नहीं, के जवाब में ज्यादातर लोगों ने शौचालय नहीं मिलने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता के सामने आने को कहा और शौचालयों की जानकारी मांगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के अंदर गांव के सभी लोगों को शौचालय के पैसे यानी 12 हजार रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने का आदेश दिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल
प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल पूछने पर ज्यादातर लोग नाखुश दिखे। इसका कारण यह था कि लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिला था। एक बार फिर जिले के डीएम और बीडीओ समेत दूसरे अधिकारियों को तलब किया गया। मुख्यमंत्री को बताया गया कि 126 लोगों को मकान दिए जा चुके हैं और 140 से ज्यादा लोगों की फेहरिस्त बनकर तैयार है। जिसके बाद मंच से लाभार्थियों के नाम पढ़े गए और फिर उन लोगों के भी नाम पढ़े गए जिन्हें अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जाने हैं।

इससे पूर्व मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की चाबी दी। साथ ही गोद भराई रस्म के तहत गर्भवती महिलाओं को उपहार दिए और अन्नप्राशन योजना की शुरुआत अपने हाथों से की। मुख्यमंत्री की चौपाल करीब दो घंटे तक चली।