झुग्गी झोपड़ी व ठेला संचालकों में नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने वितरित की एंटीबोयाटिक दवाईंयां

कोविड-19 संक्रमण के समय हर किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी आदि समस्या पैदा हो रही है। इस समस्या से निर्धन वर्ग खास तौर पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी दो-चार होना पड़ रहा है। कामकाज ठप होने के कारण ऐसे लोग एंटीबायोटिक दवाई खरीद पाने में असमर्थ है। ऐसे लोगो के लिए नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट आगे आया है।

ट्रस्ट की संस्थापक नीरजा गोयल ने बताया कि हीरा लाल मार्ग पर गोविंद नगर से सटे झुग्गी झोपड़ी, ठेली चलाकर जीवन यापन करने वाले ऐसे 120 लोगो को आज ट्रस्ट की ओर से एंटीबायोटिक दवाई और मास्क वितरित किए गए। बताया कि एंटीबायोटिक दवाई में बुखार के लिये पेरासिटामोल, खांसी के लिए सिरप, विटामिन सी और डी बांटी गई है। इसके अलावा सभी तो मास्क भी दिए गए है। साथ ही सभी को समय समय पर हाथ धोते रहने और घर पर रहकर कोरोना को हराने का संकल्प भी कराया गया।
इस मौके पर ट्रस्ट की सह संस्थापक नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष आचार्य संतोष व्यास, दिवाकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।