जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम अटल बिहारी के नाम रखे जाने की मांग

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रखे जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से विशेष स्नेह रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उत्तराखंड से विशेष स्नेह रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की उत्तराखंड राज्य बनाने में अहम भूमिका थी। उन्होंने न केवल उत्तराखंड को अलग राज्य बनाया। बल्कि औद्योगिक पैकेज देकर यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए।

उत्तराखंड को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की सौगात दी। उन्होंने कहा कि ऐसे में जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।