नगर पालिका मुनिकीरेती ने निर्धन महिलाओं को बांटे निशुल्क सेनिटरी नेपकीन

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा नगर क्षेत्र में संडे मेगा इवेंट कार्यक्रम के तहत सोर्स सेग्रिगेशन अलग करो अभियान चलाया गया। जिसमें नगर क्षेत्र में लोगों को घरो से निकलने वाले सूखे कूड़े को नीले कूड़े दान में डालने, गीले कूड़े को हरे कूड़ेदान में डालने एवं घरेलू परिसंकटमय कूड़े (सेनेटरी नैपकिन को अलग से देने हेतु) काले कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर मेडिकल की टीम के सहयोग से महिलाओं को मासिक धर्म के दिनों के दौरान स्वच्छता रखने एवम गरीब महिलाओ को मुफ्त सेनिटरी नेपकीन वितरित किये गए। मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश जोशी, डॉ श्रुति धुलिया, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, रंजन कंडारी, जेबीबी टेक्नोक्रेट से प्रमोद, जतिन आदि उपस्थित रहे।