मुनिकीरेती-ढालवाला में पालिका ने चलाया सैनिटाइजिंग अभियान

कोविड-19 से सुरक्षा एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद मुनि की रेती- ढालवाला क्षेत्र में वृहद रूप से सैनिटाइजिंग अभियान चलाया गया। साथ ही मुनादी के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया।

रविवार को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी एवं अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट के निर्देश पर सैनिटाइजिंग टीम पालिका में एकत्र हुई। यहां से सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में समस्त पालिका क्षेत्र रामझूला, भजनगढ़, कैलाश गेट, शीशम झाड़ी, चैदह बीघा, आनंद विहार, मित्र विहार, शांति विहार और ढालवाला आदि में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। इसके साथ सफाई निरीक्षक ने कोविड-19 से बचाव के प्रति लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने एवं हाथों को बार-बार धुलने की अपील की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रही इस वैश्विक महामारी से सुरक्षा एवं बचाव के लिए सप्ताह में दो दिनों शनिवार और रविवार को पालिका क्षेत्र में सोडियम हाइपो क्लोराइड व कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है।
मौके पर स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सफाई नायक देवेंद्र कुमार, राजू, महिपाल आदि उपस्थित थे।