गांधी और शास्त्री के विचारों की आज आत्मसात करने सबसे ज्यादा जरुरत-खरोला

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व कार्यक्रम संयोजक राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर न्याय पंचायत की खदरी ग्राम सभा में अति पिछड़े दलित, बोक्सा समुदाय के बीच जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गांव-गांव कांग्रेस अभियान के तहत गांधी के विचारों पर गोष्ठी, गांधी के प्रिय भजनों का गायन और कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों पर गोष्ठी और ग्रामवासियों से संवाद के आयोजन के पश्चात सहभोज कर रात्रि निवास किया गया।
राजपाल खरोला ने कहा कि रात्री निवास के बाद प्रातः श्यामपुर न्याय पंचायत के गौहरी माफी ग्राम सभा मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के साथ भारत माता की जयकारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया।
राजपाल खरोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में 3 दिवसीय गांव गांव कांग्रेस अभियान का समापन हरिपुर कला में किया गया। जहां ग्रामवासियों के साथ संवाद किया गया और उनकी परेशानिया जानी। मौके पर गांधी के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया और पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई गयी योजनाओं की जानकारी दी।
राजपाल खरोला ने कहा कि गांव-गांव कांग्रेस अभियान के तहत ग्रामवासियों की दैनिक जिंदगी और उनकी परेशानियों के साथ जुड़ने का मौका मिला और भविष्य में ग्राम सभा के प्रति क्या विकास के कदम उठाए जा सकते है, उस पर विचार विमर्श किया।
राजपाल खरोला ने कहा कि ग्रामवासियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में परिवर्तन का मन बना चुके है और भाजपा की जन विरोधी नीतियों से तंग आ चुके है। आगामी विधानसभा चुनाव में गांवों से मिल रहा प्यार वोट में तब्दील होगा और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ग्राम सभाओं का चौमुखी विकास होगा।