कालेधन पर पीएम मोदी का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

500 और 1000 रुपये के नोट बंद…

नई दिल्ली।
पीएम मोदी ने एक बेहद धमाकेदार ऐलान कर दिया है जो देश की आर्थिक स्थिति में जोरदार बदलाव लाएगा। आज आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया जाएगा। यानी आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट चलना बंद कर दिए गए हैं। पीएम मोदी ने आज देश के नाम संबोधन करने का अचानक ऐलान करके सबको चौंका दिया और इस संबोधन को आर्थिक महत्व से जोड़कर सबके अनुमानों को गलत साबित कर दिया।
30 दिसंबर 2016 तक आपके पास जो भी 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो बैंक और डाकघर में जमा कर सकते हैं। 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के बीच आप बैंक, डाकघर में नोट जमा कर सकते हैं। इसी फैसले के चलते 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे और आपको कैश की जरूरत है तो 100 रुपये के नोटों का बंदोबस्त कर लें। 9 नवंबर और 10 नवंबर को आप एटीएम से 2000 रुपये से ज्यादा कैश नहीं निकाल सकते।

30 दिसंबर तक बदल सकेंगे पुराने नोट
500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या डाकघर में जमा करवा सकते हैं. ये 50 दिन का समय है. पैसा जमा करवाने की कोई जल्दबाजी नहीं होगी.”

10 से 24 नवंबर तक बदल सकेंगे 4000 तक के नोट
पीएम मोदी ने कहा कि 10 नवंबर से 24 नवंबर तक 4000 रुपये कीमत तक के 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जा सकेंगे. इसके बाद इस सीमा को बढ़ाया जाएगा।
101
घबराने की जरूरत नहीं
पीएम ने कहा, ”इस ऐलान से आपको घबराने की जरूरत नहीं है. तत्काल आवश्कता के लिए आप अपने मान्य पहचान पत्र के साथ किसी बैंक या डाकघर से 4000 रुपये तक की सीमा तक बदल सकते हैं. 10 नबंबर के बाद इस सीमा में बढोतरी की जाएगी। ”

11 नवंबर तक यहां चलेंगे 500 और 1000 रुपये के नोट
पीएम ने कहा, ”मानवीय दृष्टिकोण से सामन्य नागरिकों के लिए कुछ सुविधाएं दी जा रही हैं। अस्पतालों में 11 नवंबर 2016 की मध्यरात्रि तक अस्पताल, रेलवे, बस और हवाई टिकट काउंटर पर पुराने 500 और 1000 रुपये नोट मान्य होंगे। इसके अलावा पेट्रोल पंप पर भी 11 नवंबर 2016 की रात 12 बजे तक पुराने 500 और 1000 रुपये नोट मान्य होंगे।”

30 दिसंबर के बाद भी जमा कर सकते हैं पुराने नोट
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि अगर आप 10 दिसंबर 2016 की तय सीमा तक 500 और 1000 नोट नहीं बदल तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप मार्च 2017 तक आरबीआई के स्थानीय कार्यालय में जार भी नोट बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पास स्थित रकम का एक घोषणापत्र में ऐलान करना होगा।”

एक दिन बैंक और दो दिन बंद रहेंगे एटीएम
पीएम मोदी ने ऐलान किया कि कल एक दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही अगले दो दिन यानी 9 और 10 नबंवर को कुछ जगहों पर एटीएम काम नहीं करेंगे।”

2000 और पांच सौ के नए नोट जारी करेगा आरबीआई- नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने एक और बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने बताया कि रिजर्ब बैंक 500 और 2000 के नए नोट जारी करेगा. आरबीआई आने वाले समय में नए और उच्च मूल्य वाले नोट जारी करेगा।

104
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
पीएम ने कहा, ”आतंकवाद की भयानकता को कौन नहीं जानता है. लेकिन कभी सोचा है कि इन आतंकियों को पैसा कहां से मिलता है। सीमापार के हमारे दुश्मन नकली नोटों के जरिए देश को तबाह कर रहे हैं. देश में कई बार नकली नोटों के कारोबार का खुलासा हुआ है।”
काले धन पर पीएम ने कहा, ”हमने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी का गठन किया। लोगों को बेनामी संपत्ति घोषित करने की योजना शुरू की. हमने प्रयासों से कालाधन के चोर दरबाजों को बंद किया। इन प्रयासों से पिछले ढाई साल में सवा लाख करोड़ का काला धन वापस आया। देश का कौन सा नागरिक होगा जिसे अफसरों के पर छापा पड़ने की खबरों से दुख ना होता हो।”