अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय में खोलेंगे आधुनिक लैबः त्रिवेन्द्र

उत्तराखंड में अधिक छात्र संख्याओं वाले स्कूलों में आधुनिक लैब बनायी जायेंगी। इसकी शुरूआत देहरादून स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज राजपुर रोड द्वारा शुरू की गयी। यह प्रयोगशाला छात्राओं को वैज्ञानिक प्रयोग कराने के लिये प्रतिदिन 12 घंटे तक खुली रहेगी। यह बात राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विद्यालय में प्रयोगशाला कॉम्पलैक्स के उद्घाटन के दौरान कही।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रयोगशाला कॉम्पलैक्स के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि आईआईटी मुम्बई के इंजीनियरों द्वारा ’के-यान’ नाम से एक ऑल-इन-वन डिवाइस तैयार की गई है। इस डिवाइस से सैकड़ों विद्यालयों में ऑनलाईन माध्यम से एक स्थान से पढ़ाया जा सकता है। के-यान डिवाइस राजपुर रोड स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहरादून में लगाई गई है, कुछ अन्य स्कूलों में भी यह डिवाइस लगाई जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयासरत है। उत्तराखण्ड में 12 छात्र-छात्राओं पर एक अध्यापक तैनात है, यह स्थिति अन्य राज्यों से काफी अच्छी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के छह माह बाद उन्होंने आईएएस अधिकारियों को स्कूलों में भेजकर स्कूलों की जरूरतों एवं मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी लेने को कहा। आईएएस अधिकारी स्कूलों में जाकर बच्चों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारियों के भ्रमण के दौरान स्कूलों की आवश्यकताओं से सबंधित अनेक सुझाव प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक उपकरणों से युक्त इस लैब की स्थापना से छात्राएं विज्ञान एवं तकनीक के प्रायोगिक पहलुओं को बेहतर तरीके से समझ सकेंगी।