मिशन मर्यादा का ऋषिकेश में पहला मामला, अधेड़ सहित तीन दबोचे

उत्तराखंड पुलिस के मिशन मर्यादा के तहत तीर्थनगरी में आज पहला मामला देखने को मिला। जब एक अधेड़ सहित तीन लोग गंगा तट पर हुक्का व मदिरा का सेवन करते पाए गए। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर जेल भेजा है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि त्रिवेणी घाट परिसर में हुक्का पीने पर 03 व्यक्तियों के विरुद्ध, आपदा प्रबंधन अधिनियम, कोटपा अधिनियम व उत्तराखंड राज्य महावारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया कि कार्रवाई त्रिवेणी घाट चैकी इंचार्ज उत्तम रमोला की ओर से की गई।

उन्होंने आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय देवेंद्र पुत्र एनएन शर्मा निवासी घासा रोड निकट वाल्मीकि मंदिर, मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, 27 वर्षीय आनंद पुत्र रामवीर सिंह निवासी गोपाल नगर नजफगढ़ थाना बाबा हरिदास नगर दिल्ली और 65 वर्षीय अमर सिंह पुत्र दिलावर सिंह निवासी 500 स्वामी बाड़ा मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के रूप में कराई है।