बसंतोत्सव के आयोजन को लेकर श्रीभरत मंदिर में हुई बैठक

श्री भरत मन्दिर में बंसतोत्सव 2021 की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें बसंतोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन पर विचार विमर्श हुआ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए हर्षवर्धन शर्मा ने कहा इस बार कोरोना महामारी को देखते हुऐ बसंतोत्सव समिति ने निर्णय लिया था कि स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ रक्तदान शिविर और दिव्यांग व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण किये जायेंगे। जिसके लिये आज अंतिम बैठक आहूत की गयी व कार्यक्रमों के लिये विचार विमर्श किया गया।

समिति के उपाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला ने बताया कि 12-13-14 फरवरी को आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर जिसका पंजीकरण 10 फरवरी से प्रारम्भ होगा। 13-14 फरवरी को दिव्यांग व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरित किये जायेंगे और 14 फरवरी को ही समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर लगाया जायेगा। 15 फरवरी को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रक्तदान शिविर व सांय को भजन संध्या होगी और 16 फरवरी को भगवान हृषिकेश नारायण श्री भरत भगवान की डोली शोभायात्रा का आयोजन नगर क्षेत्र होगा।

बैठक में मंहन्त वत्सल प्रपन्नाचार्य, जयेन्द्र रमोला, विनय उनियाल, गोविंद सिंह रावत, डा. डीके श्रीवास्तव, डा. डीपी बलोदी, डा. सीमा सक्सेना, चेतन शर्मा,पार्षद राधा रमोला, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, पार्षद शकुन्तला शर्मा, सुनील प्रभाकर, रवि शास्त्री, विमला रावत, धीरेन्द्र जोशी, नितिन गुप्ता, चन्द्रशेखर शर्मा, श्रीकांता शर्मा, रंजन अंथवाल आदि मौजूद थे।