स्मृतिवन में हरेला पर्व पर आयोजित हुआ बृहद पौधारोपण

अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन ऋषिकेश में समूह के अध्यक्ष और स्मृतिवन संरक्षक पर्यावरण विद विनोद जुगलान एवं वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एमएस रावत के नेतृत्व में हरेला पर्व आयोजित किया गया।

बृहद पौध रोपण का शुभारम्भ कर पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि हरेला हमारी लोक संस्कृति पर्व है जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। इससे पूर्व वन क्षेत्राधिकारी एम एस रावत ने आये हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। हरेला महोत्सव के इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ऋषिकेश की लाल पानी वन बीट अंतर्गत पाँच हेक्टेयर वन भूमि पर कैम्पा योजना के तहत 5500 पौधे रोपित किये जा रहे हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए सौर ऊर्जा बाड़ पहले ही लगाई जा चुकी है तथा कुछ स्थानों पर हाथी से सुरक्षा को हाथी खाई खुदान किया गया है।

पौधरोपण में वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत, वन दरोगा मनसा राम गौड़, वन दरोगा राम पाल पाठक, वन बीट अधिकारी अजय पँवार, वनबीट अधिकारी शिवराज सिंह ,अनिल कुमार बोरा, वनकर्मी मित्र पाल, सामाजिक कार्यकर्ता कमल नयन बहुगुणा, समाज सेविका ललिता उनियाल, रिंकी देवी, वैभव बहुगुणा आदि मौजूद रहे।