शहीद केसरी चंद का देश को आजाद कराने में रहा अहम रोलः ताजेंद्र सिंह

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने वीर शहीद केसरी चंद का 102वें जन्मदिवस पर उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया गया। विधानसभा अध्यक्ष विशेष कार्यधिकारी ताजेंद्र नेगी ने कहा है कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में शहीद केसरी चंद का भूमिका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि साढे 24 वर्ष की आयु में वीर शहीद केसरी चंद को ब्रिटिश सरकार ने देशद्रोह के आरोप में फांसी पर लटका दिया था।

भाजपा नेता रविंद्र राणा ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड को हमेशा वीर भूमि के नाम से जाना जाता है और देश की आजादी से लेकर अब तक यहां के नौजवानों ने संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज में उत्तराखंड से 26 सो से अधिक सैनिकों ने प्रतिभाग किया जिसमें शहीद केसरी चंद का महत्वपूर्ण योगदान था।

श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा है कि शहीद केसरी चंद ने जौनसार बावर की थाती में जन्म लिया और देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया । उन्होंने कहा है कि जिस आयु में लोग अपनी रोजी-रोटी की तलाश में भटकते हैं उस आयु में शहीद केसरी चंद ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष के सूचना अधिकारी भारत चौहान ने कहा है कि शहीद केसरी चंद का जन्मोत्सव देहरादून सहित देश भर मे मनाया जाता है उन्होंने कहा है कि शहीद के योगदान को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता उनके त्याग समर्पण ने संपूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बांधा और देश को आजादी दिलाई।

’कौन थे वीर शहीद केसरी चंद’
वीर शहीद केसरी चंद का जन्म 1 नवंबर 1920 को जौनसार बावर के क्यावा गाव मे हुआ। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई विकास नगर में हुई तथा आगे की पढ़ाई डीएवी कॉलेज देहरादून में हुई 20 वर्ष की आयु में सेना में भर्ती हो गए। आजाद हिंद फौज से प्रेरणा लेकर उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में इंफाल मणिपुर में देश को स्वतंत्र कराने के लिए अनेक कार्य के परिणाम स्वरूप उन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा पकड़ लिया गया और दिल्ली सेंट्रल कारागार में भीषण यातनाएं दी गई। शहीद केसरी चंद को माफी मांगने की शर्त पर जेल से रिहा करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा परंतु उन्होंने ब्रिटिश सरकार की इस शर्त को अस्वीकार कर दिया परिणाम स्वरूप उन्हें 3 मई 1945 को सेंट्रल कारागार दिल्ली में प्रातः 4रू00 बजे फांसी पर लटका दिया गया था।

जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्याधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, रविंद्र राणा, मोहित राष्ट्रवादी, हरपाल सिंह राणा, अरुण बडोनी, आशीष जोशी, राजेश थपलियाल, भारत चौहान, चमन पोखरियाल, दुर्गेश कुमार, मुकेश, प्रमोद रयाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।