एनसीसी कैंप पहुंचे मेजर जनरल एडीजी, कैंडेट्स को दी राइफल की जानकारी

एनसीसी कैंप के तीसरे दिन मेजर जनरल एडीजी केजे बाबू पहुंचे और राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया।

उन्होंने एनसीसी के सभी छात्रों का एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। साथ ही कैम्प की गतिविधियों का निरीक्षण किया। तीसरे दिन के कार्यक्रम मे कैम्प में सभी कैडेटस को राइफल से जुडी जानकारी दी गई। इसके अलावा राइफल को खोलने व बंद करने की विधि का ज्ञान सभी कैडेटस को दिया गया। यह दिन बी कैडेटस के लिए कैम्प का अंतिम दिन रहा।

जबकि सी कैडेट्स के लिए कैम्प 5 मार्च तक विधिवत चलेगा। इस अवसर पर रुड़की ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रविन्द्र गुरुंग, कैम्प कमांडर कर्नल प्रवीण भट्ट, ऋषिकेष महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन सतेन्द्र कुमार, कैप्टन सुशील, सूबेदार मेजर दिल बाहदुर थापा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष भट्ट, सूबेदार मुकेश चंद, अर्जुन, उमेश, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।