शार्ट सर्किट से जले खोखों के संचालकों को स्थानीय विधायक और निगम दें मुआवजाः राजपाल खरोला

बीते रोज शार्ट सर्किट की भेंट चढ़ी तीन खोखों स्थल का आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने निरीक्षण किया। उन्होंने सभी खोखाधारकों से मुलाकात कर घटना की जानकारी हासिल की।

उन्होंने कहा कि आपातकाल में एक ओर कामकाज ठप पड़ा हुआ है, ऐसे में बेरोजगारी का दंश झेल रहे इन खोखाधारकों के समक्ष दैनिक उपभोग की समस्या पैदा हो रही है। वहीं, आग की चपेट में खोखों के जल जाने से अब परिवार के समक्ष आर्थिक संकट आ पड़ा है। कहा कि हाल ही में नगर निगम द्वारा इन दुकानों को बनाया गया और इन सभी दुकानदारों के ऊपर बैंक का लोन हैै। खोखाधारकों ने अभी दुकानों की किस्त भरने का काम शुरू ही किया था। तभी इस तरह की आगजनी हो गई।

प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने नगर निगम व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से प्रभावित खोखा धारकों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद करने की मांग की है। इससे यह पुनः अपनी दुकानों को बना सकें और इन गरीब लोगों पर कोई अतिरिक्त बोझ ना पढ़े।