लोजपा ने की बेघर लोगो को आवास देने की मांग

एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ऋषिकेश।
हरिद्वार बाईपास मार्ग से लोजपा कार्यकर्ता जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश महासचिव विरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि बेघर लोगों को दीनदयाल उपाध्याय आवास योजना के तहत किस्तों में आवास उपलब्ध कराए जाने चाहिए। जिन परिवारों को सरकारी नौकरी नहीं मिली है, उनके परिवार से एक व्यक्ति को योग्यता के आधार पर नौकरी देने का प्रावधान किया जए। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कदम बालियान ने कहा कि 1989 से 1994 तक नसबंदी कराने वालों को 133 वर्ग गज भूमि आंवटित की गई थी लेकिन आज तक कब्जा नहीं दिया गया। जाति प्रमाणपत्र की बाध्यता खत्मकर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों को एडमिशन के दौरान लिखवाई जाति के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाए। उन्होंने कृष्णानगर कॉलोनी आईडीपीएल वीरभद्र को ग्राम पंचायत में शामिल करने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों में भोपाल सिंह, बीना जोशी, अजय सिंह, मदनलाल जाटव, बलराम, विरेन्द्र जोशी, ममता भट्ट, दिलीप सिंह, रणजीत सिंह, किशनलाल, आशा भण्डारी, विनिता मिश्रा, कलावती देवी, अनिल मिश्रा, सीताराम, सावित्री देवी,बाला चौधरी, रीना चौधरी, पूनम यादव आदि शामिल थे।