कुंभ कार्यों के लिए ईओ की पीठ थपथपा गए विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव

नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला क्षेत्र में कुंभ कार्यों को लेकर की गई तैयारियों से संतुष्ट हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार ने अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट की पीठ थपथपाई है।

दरअसल, जिला निगरानी समिति के सदस्य प जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार तथा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद ने मुनिकीरेती स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कोविड-19 को लेकर बढ़ती जा रही सावधानियां व विभिन्न कार्यो की रिपोर्ट ली गई। समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में कोविड-19 को लेकर तथा कुंभ मेले को लेकर की गई तैयारियां भी जानी। बैठक के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ उन्होंने कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर गंगा घाटों का निरीक्षण भी किया।

यहां नगर पालिका मुनि की रेती की ओर से बनवाई गई पेंटिंग तथा प्रेरक संदेशों को देखकर उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि आस्था पथ पर भजन के लिए स्पीकर पूरी तरह से कुंभ के दौरान माहौल को भक्तिमय करेगा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय क्षेत्रीय भाषा में भी कोविड संबंधी स्लोगन दीवारों पर लिखने को कहा। इस दौरान एसडीएम नरेंद्र नगर युक्ता मिश्रा, तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।