क्या भाजपा नरेश बंसल पर लगाएगी दाव !

लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और उत्तराखंड में पहले ही चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा और कांग्रेस के बीच उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों में सीधी टक्कर है। वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा हाईकमान कुछ नए चेहरों पर भी दांव खेल सकता है, ऐसे संकेत दिखाई देने लगे हैं। हरिद्वार लोकसभा में वर्तमान में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं लेकिन इस सीट से प्रबल दावेदार के रूप में पूर्व संगठन महामंत्री नरेश बंसल का नाम भी चल रहा है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार भाजपा कोर कमेटी ने जिन दो प्रमुख नामों को पार्लियामेंट्री बोर्ड के पास भेजा है उनमें रमेश पोखरियाल निशंक और नरेश बंसल के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अंदर खाने नरेश बंसल की पैरवी कर रहे हैं जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत हो चुकी है। हालांकि फैसला संसदीय बोर्ड ने लेना है लेकिन नरेश बंसल के धुआंधार प्रचार और कार्यकर्ताओं में गहरी पैठ उनकी प्रबल दावेदारी को दर्शा रही है। नरेश बंसल के समर्थकों का कहना है एक बार उन्हें भी टिकट देकर जनता की सेवा का अवसर प्रदान किया जाए। उधर नरेश बंसल का कहना है कि वह पार्टी के समर्पित सिपाही हैं और पूर्व में उनको जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका उन्होंने इमानदारी के साथ निर्वहन किया है। अगर उन्हें भाजपा हरिद्वार लोकसभा से सांसद का टिकट देती है तो वह हाईकमान को आश्वस्त करते हैं कि भारी बहुमत से हरिद्वार लोकसभा को पार्टी की झोली में देंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की कोशिश की है इसी का फल स्वरुप है कि आज उन्हें जनता और कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिल रहा है।