कानून व्यवस्था के लिए सम्मानित हुए कोतवाल रितेश शाह

तीर्थनगरी में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने पर कोतवाल रितेश शाह सम्मानित हुए। नगर के व्यापारियों का एक दल आज कोतवाली पहुंचा और कोतवाल रितेश शाह को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

व्यापारियों ने कहा कि कोतवाल रितेश शाह द्वारा नगर में अपराधों पर अंकुश और आम जन को स्वतंत्र भाव से जीवन यापन हेतु किये जा रहे कार्य सराहनीय है। इसकी बदौलत ऋषिकेश में शांति का माहौल कायम हो पाया है। साथ ही पुलिस की छवि मित्र पुलिस की हो गयी है। कहा कि आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। कहा कि कोतवाल रितेश शाह द्वारा अपराधियो पर नियंत्रण नगर निगम द्वारा प्रदत्त कैमरों की मॉनिटरिंग, नशा मुक्ति हेतु युवाओं को समझाना, गन्दी और खतरनाक ड्राइविंग से होने वाले एक्सिडेंट में कमी, कोरोना काल मे शासकीय आदेशो का निर्वहन करते हुए मानवता पूर्ण कार्य, गंगा एवम मलिन बस्तियों में नशे से मुक्ति हेतु सकल अभियान और वर्तमान में कुम्भ स्नान के अंतर्गत सन्तो के स्नान को सफलता पूर्वक करवाना जैसे अनेकों कार्य ऋषिकेश के लिए एक अधिकारी के कार्यो की पूर्णता की मिसाल है।

इस मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल का भी अभिनंदन किया गया। सम्मानित करने वालों में व्यापारी नेता पवन शर्मा, पंकज शर्मा, मोती लाल टुटेजा, विवेक गोस्वामी, हैप्पी सेमवाल, गौरव चावला, राजपाल ठाकुर, देवदत्त शर्मा, शिवम टुटेजा, रणवीर सिंह, राकेश पाल, गौरव केथोला, रोमा सहगल, मनीष मिश्रा, अमरीक सिंह, अमित प्रजापति आदि व्यापारी मौजूद रहे।