खरोला का आरोप, बेरोजगारी के आंकड़ों से खेल रही सरकार

कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार अपनी वाहवाही सुनने के लिए प्रचार पर सरकारी खजाने से करोड़ो रूपये खर्च कर रही है। वहीं एनएसओ सर्वे की रिपोर्ट 22 राज्यों के अनुसार, उत्तराखंड सरकार अब कटघरे में खड़ी है।
खरोला ने बताया कि एनएसओ सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड राज्य बेरोजगारी में 9वें और महंगाई में 10वें स्थान पर है। यह आंकड़े उत्तराखंड राज्य के लोगो के लिए लिए चौकाने वाले है परन्तु सरकार आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है। जबकि प्रदेश का युवा आज रोजगार के लिए सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर है।
खरोला ने कहा कि उत्तराखंड सरकार रोजगार देना तो दूर स्वरोजगार कैंप तक नहीं लगा सकी। सरकार 22 हजार सरकारी नौकरी का एलान कर रही है जबकि विधानसभा सत्र द्वारा विपक्ष द्वारा पूछने पर सरकार कहती है कि 15 हजार रिक्त पद है। इससे साफ़ होता है कि सरकार किस हद तक राज्य की जनता से झूठ बोलकर अपनी वाहवाही सुनने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रही है।
खरोला ने कहा कि अगर युवा बेरोजगार है तो यह सरकार की हार है और अगर बेरोजगारी मिटानी है तो यह सरकार को हटाना होगा। राज्य का युवा इस बात को समझ चूका है कि 3 मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी सरकार के पास युवाओं को देने के लिए कुछ नहीं है तो यह सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे राज्य के युवा भाजपा को उत्तराखंड से जड़ से खत्म करने का काम करेंगे ।