चैपिंयनशिप में पदक जीतने पर कराटे खिलाड़ियों ने बढ़ाया तीर्थनगरी का मान

पीआरडी स्टेडियम देहरादून कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की अगुवाई में आयोजित 29 अप्रैल से 1 मई तक तीन दिवसीय 19 वी उत्तराखंड स्टेट कराटे चौंपियनशिप में ऋषिकेश के छः खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।

कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में ऋषिकेश के होनहार खिलाड़ियों से बालक वर्ग में 20 भार मनन डोगरा ने स्वर्ण पदक, 35 भार में दिव्यांश भट्ट रजत पदक, 30 भार में देवांश भट्ट कांस्य पदक, 63 भार मे अंश पाल कांस्य पदक तथा बालिका वर्ग में 25 भार में सोनाक्षी पात्रों स्वर्ण पदक, 30 भार में आयुषी टाक कांस्य पदक जीत कर तीर्थ नगरी ऋषिकेश का नाम रोशन किया है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री माननीय प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनीता, कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा, सिकाई इंडिया अध्यक्ष शिहान नरेंद्र चौहान, सिकाई उत्तराखंड अध्यक्ष शिहान हिमांशु कुलेठा, महासचिव से सेंसेई मिंटू सैनी, सेंसेई अनु कुलेठा, देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र, समाजसेवी विपिन डोगरा, समाजसेवी प्रिंसी रावत, नीरजा गोयल, हरि चरण सिंह, देवेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।