बच्चों में आत्मरक्षा की अलख जगा रहा जू जित्सू खेलः प्रेमचंद अग्रवाल

देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर की ओर से एक दिवसीय खेल विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। साथ की प्रशिक्षण पा रहे बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए।

मुनिकीरेती, चौदह बीघा स्थित बालिका विद्या मंदिर में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। ने कहा कि जू-जित्सू खेल के जरिए बच्चों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो क्षेत्र के अभिभावकों के लिए अच्छी बात है। इससे अभिभावकों के बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा, आत्मरक्षा की बारिकियां सीखने को मिलेगी।

कहा कि इस तरह के विशेष प्रशिक्षण शिविर के जरिए बच्चों को उच्च स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलता है। प्रतियोगिताओं के लिए नई तकनीक सीखने का भी सुअवसर प्राप्त होता है। उन्होंने इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को खेल भावना का भी परिचय देने को कहा। कहा कि खेल प्रतियोगिता को दोनों ही टीम के सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार रखें।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जू-जित्सू इंडिया के जर्नल सचिव विनय कुमार जोशी को सम्मानित किया। साथ ही विशेष प्रशिक्षण के आयोजन के लिए कोच शिवानी गुप्ता की सराहना की। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने प्रशिक्षण पाने वाले 55 बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर की ओर से मंत्री को चौथी बार प्रचंड बहुमत से रिकॉर्ड जीत दर्ज करने तथा कैबिनेट मंत्री बनने के अवसर पर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी गई।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष सत्यवीर तोमर, सरोज डिमरी, संस्था के महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, सदस्य शर्मिष्ठा पटेल, प्रदीप कोहली, विपिन डोगरा आदि उपस्थित रहे।