जैन समाज ने महावीर जंयती पर निकालीं शोभायात्रा

ऋषिकेश।
रविवार को भगवान महावीर की जयंती पर श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर से भव्य रथयात्रा निकालीं गई। श्रद्धालु जय महावीरा के जयघोष के साथ रथयात्रा में शामिल हुये। जैन धर्म के 24वें भगवान महावीर की 2616वीं जयंती ऋषिनगरी में धूमधाम से मनायी गयी। जैन श्रद्धालुओं ने ध्वजारोहण से जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महावीर की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर बैंडबाजे के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली।
गौरतलब है कि जैन धर्म के 24वें भगवान महावीर की जयंती को अहिंसा दिन के रुप में मनाया जाता है। नगर के विभिन्न मार्गों में रथयात्रा का फूल वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इससे पूर्व देहरादून से आये सुनील जैन, प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका भट्ट, देवबंद से आये प्रवीण कुमार जैन ने रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वक्ताओं ने भगवान महावीर के बताये मार्गों व सिद्धातों पर चलने का आह्वान किया।
महावीर जंयती पर आयोजित रथयात्रा में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल इन्द्रानगर के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। छात्रों ने जैन धर्म की विशेषता व संस्कृति का परिचय भी दिया। छात्रों की प्रस्तुति को दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम में ऋषभ, सलोनी, अभिजय, तनु, प्रियांशी, तनिशा, राधिका, अंकित, आर्यन, हर्ष, आरुषि, अंशिका, अनिशा, सत्यम आदि छात्रों ने प्रस्तुति दी। मौके पर प्रधानाचार्य रमा जैन, प्रबंधक मुकेश जैन, अध्यापिका कविता, प्रीति, कमलप्रीत, माया, मंजू, नीलम, किरन आदि मौजूद रहे।